मोबाइल नेटवर्क से परेशान होकर अमिताभ ने किया कुछ ऐसा कि कंपनी वालों की उड़ गई रातों की नींद

बॉलीवुड एक्टर अभिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं वह अपना ज्यादातर समय ट्विटर पर बिताते हैं, ट्विटर के जरिए वह अपने दिल की बात अपने फैंस तक पहुंचाते हैं आए दिन उनका कोई ना कोई ट्वीट आता ही रहता है उनके कुछ ट्वीट ऐसे भी होते हैं जो कई बार चर्चा का विषय बन जाते हैं। एक बार फिर ऐसा ही हुआ है जब उनके द्वारा किया गया एक ट्वीट सुर्खियों में आ गया। दरअसल, इन दिनों अमिताभ बच्चन बच्चन की नई फिल्म ‘102 नॉट आउट’ आने वाली है। हाल ही में अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म के लिए एक सॉन्ग रिकॉर्ड किया था जिस दौरान उनके फोन का नेटवर्क चला गया था और उन्हें परेशानी उठानी पड़ी थी।
T 2763 – Mobile carriers please WAKE UP .. nothing going through !! pic.twitter.com/6GYZejuO89
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 3, 2018
T 2763 – Oye ..!! VODAFONE .. nothing going through .. all messages failing .. you show 4G .. but nothing is going ji ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 3, 2018
अमिताभ बच्चन अक्सर अपनी समस्याओं को लेकर ट्विटर पर ट्वीट करते रहते हैं इस बार भी उन्होंने अपने मोबाइल नेटवर्क से परेशान होकर अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया जिसके बाद कंपनी वालों कि नींद उड़ गई। दरअसल, अमिताभ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “मोबाइल कंपनी प्लीज जग जाइए, कुछ नहीं हो रहा है ओए, वोडाफोन… मेरे सभी मैसेज फेल हो रहे हैं आप 4जी दिखा रहे हैं, लेकिन कुछ भी नहीं चल रहा है” हालांकि कुछ देर बाद जब उनकी मोबाइल नेटवर्क की समस्या दूर हुई तो उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए वोडाफोन का धन्यवाद किया। दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि ” चलो.. सुन ली सुन ली… वोडाफोन ने हमारी बात सुन ली, अब मैसेज जा रहे हैं” अगर आप अमिताभ बच्चन को फॉलो करते हैं तो आपको पता होगा कि वह है देर रात तक ट्विटर पर एक्टिव रहते हैं और उनके कई ट्वीट देर रात तक आते रहते हैं।
T 2763 – Chalo .. !! sun li sun li VODAFONE ne hamari baat sun li .. messages going now .. ??
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 3, 2018
देखा जाए तो नेटवर्क प्रॉब्लम आम बात है। कई बार हमारे साथ ऐसा होता की हम जिस क्षेत्र में होते वहां पर नेटवर्क नहीं आ पाता। मोबाइल फोन के समय में लोगों की जरुरत बन गई है और जब मोबाइल में नेटवर्क नहीं आ पाता तो हम परेशान हो जाते हैं। मोबाइल फोन में वीक सिग्नल आने के कई कारण हो सकते हैं अगर आपको भी इस दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो आप कुछ आसान ट्रिक्स को इस्तेमाल कर सकते हैं। अक्सर ऐसा होता है जब भी हम एक बंद कमरे में होते हैं तो मोबाइल का सिग्नल नहीं आता या कम हो जाता है तो ऐसे में कमरे के खिड़की और दरवाजे खोल दें जिससे फोन पर आने वाले सिग्नल्स की मात्रा बढ़ जायगी। इसके अलावा अगर सिग्नल वीक होने की परेशानी लगातार हो रही है तो मोबाइल के कवर को हटाकर यूज करना चाहिए।
बता दें कि इन दिनों अमिताभ बच्चन अपनी आने वाली फिल्म ‘102 नॉट आउट’ के प्रमोशन में बिजी हैं। यह फिल्म 4 मई को रिलीज होगी। इस फिल्म में उनके साथ मशहूर एक्टर ऋषि कपूर भी लीड रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म बाप-बेटे की बीच मधुर संबंधों पर आधारित है। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। ट्रेलर काफी मजेदार है, जिसमें ऋषि के पिता की भूमिका निभा रहे अमिताभ बच्चन काफी मजाकिया अंदाज में दिखाई दे रहे हैं।