सलमान ने नहीं निभाया अपना वादा, इसलिए जेल में फिर से झेलना पड़ेगी ये नर्क

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को 1998 के काले हिरण के शिकार मामले में दोषी करार देते हुए पांच साल की सजा सुनवाई गई है और इसलिए अब सलमान खान को जोधपुर के सेंट्रल जेल में रहना होगा। ऐसे में ये सवाल उठने शुरू हो गए हैं कि सलमान को इस जेल में किस तरह की सुविधाएं मिलेंगी । वैसे सलमान इसके पहले भी 2006 में इसी जेल में पांच रातें गुजार चुके हैं और उस वक्त सलमान ने बाहर आते ही इस जेल की सुविधाओं को लेकर की शिकायत की थी । पर एक बार फिर से सलमान को जेल के उसी माहौल में रहना पड़ेगा क्योंकि सलमान ने अपने किए हुए एक वादे को खुद ही अब तक पूरा नहीं किया है।
सलमान के साथ होगा आम कैदी जैसा सलूक
दरअसल जब जोधपुर सेंट्रल जेल के डीआईजी विक्रम सिंह से मीडिया ने ये सवाल किया कि जेल में सलमान को किस तरह की सुविधाएं मिलने वाली हैं तो डीआईजी ने बताया कि जेल में सलमान के साथ आम कैदी के जैसे ही बर्ताव किया जाएगा, उनके लिए कोई भी विशेष इंतजाम नहीं किए जाएंगे.. जेल में ठीक-ठाक खाना मिलता है और सलमान को वही परोसा जाएगा। साथ ही सलमान को जेल की वर्दी पहननी होगी और कम से कम ये रात तो जेल में ही गुजारना पड़ेगी। साथ ही इस बारे में बात करते हुए डीआईजी ने ये खासतौर पर कहा कि इस जेल के टॉयलेट ऐसे हैं कि सलमान को उन्हें यूज करने में परेशानी नहीं होनी चाहिए।
जेल में नए टॉयलेट बनाने का वादा किया था सलमान ने
गौरतलब है कि सलमान जब पिछली बार कुछ दिनों के लिए जोधपुर के सेंट्रल जेल में रहे थे तो वहां से बाहर निकलने के बाद उन्होंने कहा था कि जेल के टॉयलेट बहुत ही गंदे हैं। ऐसे में उन्होने तय किया है कि वे अपने जेब से जेल में नए टॉयलेट शिट्स और टाइल्स लगवाएंगे। वैसे उस वक्त सलमान ने जेल से बाहर आकर वादा तो कर दिया था, पर अब तक उन्होनें ये वादा नहीं निभाया है। इसलिए बताया जा रहा है कि सलमान को अब वो पुराने और गंदे टॉयलेट को ही इस्तेमाल ही करना पड़ेगा।
आसाराम के साथ रहना होगा सलमान को
वहीं ये बताय जा रहा है कि सलमान को सेंट्रल जेल की बैरक नंबर दो में रखा जाएगा। ये वही बैरक है जिसमें नाबालिग छात्रा से यौन उत्पीड़न का आरोपी आसाराम को रखा गया है है। वहीं इसी बैरक में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई भी बंद है जिसने कुछ दिनों पहले कथित तौर पर सलमान खान को धमकी दी थी.
वैसे एक पुलिस अधिकार की माने तो सलमान खान को बैरक न.-2 में इसलिए रखा जाएगा क्योंकि इस बैरक में जबरदस्त सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है ।
कल होगी जमानत पर सुनवाई
वहीं सलमान खान के वकील कोशिश में लगे हैं कि कल यानी शुक्रवार को किसी भी तरह से सेशन कोर्ट से जमानत हो जाए जिसके लिए याचिका लगाई जा चुकी है। जिस पर शुक्रवार सुबह बहस होनी है। अगर ऐसा संभव हुआ तो सलमान शुक्रवार को ही बाहर आ जाएगें। वैसे कानून के जानकार बता रहे हैं कि इस बार सलमान का जेल से बाहर आना आसान नहीं होगा।