90 के दशक की भूली बिसरी यादें, इन तस्वीरों को देखकर याद आ जाएगा बचपन

90 के दशक में बच्चों से लेकर युवा के बीच विभिन्न प्रकार की चीजें फेमस हुआ करती थी, जिनके बिना उस दशक को अधूरा समझा जाता है। अगर आप भी 90 के दशक में पैदा हुए हैं, तो यकीनन इन चीजों को देखकर आपको अपना बचपन जरूर याद आ जाएगा। 90s Childhood Memories India
कैसेट का जमाना

उस दौर में बच्चे से लेकर युवाओं के पास टाइम पास करने के लिए कैसेट ही एकमात्रा सहारा हुआ करती थी, जिसमें फिल्में गाने सुने और रिकॉर्ड किए जा सकते थे।
दूरदर्शन के साथ संडे

90 के दशक के बच्चों के लिए संडे का मतलब दूरदर्शन हुआ करता था, जिसमें चित्रहार से लेकर विभिन्न प्रोग्राम प्रसारित होते थे।
पड़ोसी के घर आता था फोन

उस दौर में हर किसी के पास मोबाइल फोन नहीं होते थे, जबकि मोहल्ले में कुछ ही घरों में लैंडलाइन फोन होता था। ऐसे में उसी टेलीफोन पर मोहल्ले भर के लोगों के लिए कॉल आती थी।
मीठी टॉफियाँ

90 के दशक में बच्चों के बीच खट्टी मीठी टॉफियों का चलन काफी ज्यादा था, जिसमें कोला फ्लेवर की टॉफी सबसे ज्यादा बिकती थी।
आइसक्रीम वाले का इंतजार

उस दौर के बच्चे घरों में बैठकर आइसक्रीम वाले के आने का इंतजार करते थे, जो एक घंटी बजाते हुए आता था और बच्चे आइसक्रीम खरीदने के लिए उसके पास भीड़ लगाकर खड़े हो जाते थे।