दिनेश कार्तिक ने रॉकी भाई को ठोका सलाम! तस्वीर में स्वैग देख फैंस हुए फिदा, वायरल हुआ फोटो

पिछले साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘केजीएफ 2’ ने जहां सिनेमाघरों में राज किया, वहीं उसके मुख्य कलाकार यश ने लोगों के दिलों में जगह बनाई है।
कन्नड़ स्टार के फैंस पूरी देश में फैले हैं। लेकिन आपको इस बात को जानकर हैरानी होगी कि यश का एक फैन टीम इंडिया में भी है। ‘केजीएफ’ के बाद पैन इंडिया पर नाम हासिल कर चुके यश की तस्वीरें आए दिन वायरल होती रहती हैं।

हाल ही में जो एक तस्वीर सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही है उसमें अभिनेता कार्तिक आर्यन के साथ पोज देते दिखाई दे रहे हैं।
आपको बता दें, कुछ रिपोर्ट्स सामने आई हैं जिनमें बताया जा रहा है कि दिनेश कार्तिक एक शादी में सुपरस्टार यश से मिले थे। एक ही मुलाकात में दोनों की काफी अच्छी दोस्ती हो गई है।
इस तस्वीर में दोनों इंडियन आउटफिट्स में नजर आ रहे हैं। तस्वीर में जहां यश काले और लाल रंग के सूट में दिखाई दे रहे हैं, वहीं दिनेश कार्तिक ने नेवी ब्लू कढ़ाई वाली जैकेट और मैचिंग कुर्ता पहन रखा है। अपनी-अपनी फिल्ड में दोनों सुपरस्टार्स की यह तस्वीर खूब वायरल हो रही है।