दगा कर बैठी हरमनप्रीत कौर किस्मत, धोनी की तरह क्रीज तक नहीं पहुंच पाया बल्ला, देखें वीडियो

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार को वुमंस टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर इस तरह आउट हुईं कि टीवी और मोबाइल से चिपके बैठे करोड़ों दर्शक स्तब्ध रह गए। कप्तान से जीत की उम्मीद लगाए बैठे क्रिकेटप्रेमियों को ये झटका 15वें ओवर में लगा।

शानदार अर्धशतक ठोक बल्लेबाजी कर रही थीं हरमन

कप्तान हरमनप्रीत कौर शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक ठोक चुकी थीं। उन्होंने 33 गेंदों में 6 चौके-1 छक्का ठोक 51 रन जड़ दिए थे। 15वें ओवर में जॉर्जिया वारेहम ने जैसे ही गेंद डाली। हरमन ने इसे स्क्वेयर लेग की ओर स्वीप किया। वे तेजी से एक रन भागीं, लेकिन जैसे ही दूसरा रन पूरा करने स्ट्राइक एंड पर पहुंचने लगीं तो उनका बल्ला जमीन में ही धंसता चला गया और उन्हें एलिसा हीली ने गिल्लियां बिखेर कर आउट कर दिया। हरमन के पांव क्रीज तक नहीं पहुंच सके। एक बार तो हरमन की बल्लेबाजी देख ऑस्ट्रेलिया के पैर कांपने लगे, लेकिन जैसे ही वे आउट हुईं, उनके खेमे में खुशी बिखर गई।

दिलाई धोनी की याद

हरमन के इस रनआउट ने धोनी की याद दिला दी। दरअसल, टीम इंडिया के कप्तान एमएस धोनी भी वर्ल्ड कप 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ रनआउट हुए थे। खास बात यह है कि ये भी सेमीफाइनल मुकाबला ही था।

5 रन से मुकाबला हारी टीम इंडिया

जेमिमा, हरमन और निचले क्रम पर लगभग हर बल्लेबाज की अच्छी बल्लेबाजी के बावजूद टीम इंडिया को इस मुकाबले में 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा। रोड्रिग्स ने 24 गेंदों में 6 चौके लगाकर 43 रन बनाए तो वहीं हरमन ने 52 रन जड़े। ऋचा घोष ने 14, दीप्ति शर्मा ने 20 और स्नेह राणा ने 11 रन बनाए। इस हार के बाद टीम इंडिया का वर्ल्ड कप सफर खत्म हो गया।

पूरा पढ़े

Related Articles

Back to top button