मनोज तिवारी जीते हैं साधारण जीवन, दूसरी पत्नी हैं बेहद खूबसूरत, देखे तस्वीरे

भोजपुरी स्टार और दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी हाल ही में पिता बने हैं। उत्तर-पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ने कई सुपरहिट भोजपुरी फिल्मों में काम किया है। मनोज तिवारी अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। जब भी वो टीवी चैनल्स पर इंटरव्यू में आते हैं तो खुलकर बात करते हैं। एक बार ‘आप की अदालत’ में उन्होंने अपनी जिंदगी के कई किस्से शेयर किए थे।

साइकिल चलाने के थे बेहद शौकीन : मनोज तिवारी ने ‘आप की अदालत’ में रजत शर्मा को बताया था कि वो साइकिल चलाने के बेहद शौकीन थे। उन्होंने बताया,’मुझे साइकिल चलाने का बेहद शौक था, लेकिन मेरे पास साइकिल नहीं थी। मैं अपने गांव में विजय मिश्रा की साइकिल लेकर गया तो 4 दिन में साइकिल से सारी रिश्तेदारी घूम लिया।’ सांसद बनने के बाद मनोज तिवारी कई बार साइकिल से संसद भी जा चुके हैं।

नहीं होते थे मेला देखने लायक पैसे : मनोज तिवारी ने आप की अदालत में बताया था कि उनके पास मेला देखने लायक पैसे नहीं होते थे। मनोज तिवारी ने बताया था,’मैं जब मेला देखने जाता था तो मेरे पास पैसे नहीं होते थे, मां से बोल भी नहीं सकते थे कि मेला देखने जाना है मां को नाराजगी होती थी।’ यह किस्सा सुनाते हुए मनोज तिवारी ‘आप की अदालत’ में भावुक भी हो गए थे।

लूंगी बेचकर खाईं थीं जलेबियां : आप की अदालत में मनोज तिवारी ने बताया था कि बचपन में उन्होंने कुश्ती लड़कर जलेबियां खाईं थीं। मनोज तिवारी ने कहा था,’मेले की घटना भी याद है मुझे जब मुझे जलेबी खानी थीं, पैसे नहीं थे तो मैंने देखा कुश्ती हो रही है। मैं अपने ऐज ग्रुप (उम्र वर्ग) में कुश्ती लड़ गया, लूंगी इनाम में मिली तो लूंगी बेचकर जलेबी खाया।’

नौकरी ना लगने के कारण गांव में होती थी बेइज्जती : मनोज तिवारी ने आप की अदालत में बताया था कि नौकरी ना लगने के कारण उनकी गांव में बेइज्जती होती थी। मनोज तिवारी ने बताया था,’समाज बार-बार पिन चुभाता रहता था कि तुम्हारी नौकरी नहीं लगी। गांव के लोग पूछते थे क्या भाई क्या हुआ ?’ इतना ही नहीं मनोज तिवारी ने बेरोजगारी पर एक गाना भी गाया है जो बेहद हिट हुआ था।