मोहम्मद कैफ की पत्नी पूजा हैं बेहद खूबसूरत, बॉलीवुड की एक्ट्रेस भी सुंदरता में रह जाएगी पीछे

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने पूजा यादव के साथ 26 मार्च 2011 को शादी की थी। दोनों ने करीब 4 साल तक डेट करने के बाद शादी का फैसला किया था। कैफ ने जल्दबाजी में शादी की थी। जिसमें फैमिली के करीबी लोगों को ही बुलाया गया था।

कैफ और पूजा की शादी नोएडा में हुई थी। पूजा दिल्ली में बतौर जर्नलिस्ट काम करती थीं। दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। कैफ से शादी के बाद भी पूजा लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं। इस कपल के एक बेटा कबीर और एक बेटी है।
इस पोस्ट के साथ मोहम्मद कैफ ने पत्नी पूजा के साथ एक फोटो भी शेयर की है. पिक्चर में पूजा व्हाइट और पिंक कलर की ड्रेस पहन रखी है. जबकि कैफ जींस और शर्ट में नजर आ रहे हैं. यह फोटो किसी ऐतिहासिक इमारत की नजर आ रही है.

मोहम्मद कैफ ने पोस्ट के साथ बॉलीवुड की पुरानी फिल्म की दो लाइनें भी लिखी हैं. कैफ ने लिखा- तुम जियो हजारों साल, है मेरी ये आरजू. हैप्पी बर्थडे टू माय फेवरेट ह्यूमैन. यह गाना 1959 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म ‘सुजाता’ का है.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने पूजा यादव के साथ 26 मार्च 2011 को शादी की थी. दोनों ने करीब 4 साल तक डेट करने के बाद शादी का फैसला किया था. कैफ ने जल्दबाजी में शादी की थी. जिसमें फैमिली के करीबी लोगों को ही बुलाया गया था.