भोजपुरी एक्टर के माँ से मिलने पहुंचे पवन सिंह और अक्षरा सिंह

माँ प्यार और त्याग की वो मूरत है जिसकी बराबरी कोई नहीं कर सकता है। हर माँ अपने बच्चे के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाती है। किसी भी परेशानी का सामना करने को तैयार रहती है।खेसारी लाल यादव

कहते है अगर धरती पर कोई प्रेम का कोई पवित्र रूप है तो वो केवल माँ का प्रेम है। हर एक के जीवन में माँ एक अनमोल इंसान के रूप में होती है। जिसके बारे में शब्दों से बयां नहीं किया जा सकता है। तो चलिए देखते है भोजपुरी एक्टर्स की माँ की तस्वीरें।

भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन रानी चटर्जी ने मदर्स डे के खास मौके पर अपने इंस्टाग्राम पर अपनी माँ के साथ एक बहुत ही प्यारी सी तस्वीर शेयर की है

भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन रानी चटर्जी ने मदर्स डे के खास मौके पर अपने इंस्टाग्राम पर अपनी माँ के साथ एक बहुत ही प्यारी सी तस्वीर शेयर की है। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा कि, ‘मम्मी आपके बारें में क्या लिखूं केवल आज ही नहीं बल्कि मेरे लिए हर दिन मदर्स डे है। आप हो तो मैं हूं परिवार हैं। मुझे हर माँ में आप दिखते हो, माँ आपको ढेर सारा प्यार। मेरी स्ट्रॉन्ग माँ’।एक्ट्रेस काजल रघुवंशी ने भी अपने इंस्टाग्राम पर अपनी मां के साथ फोटो शेयर की है।

एक्ट्रेस काजल रघुवंशी ने भी अपने इंस्टाग्राम पर अपनी मां के साथ फोटो शेयर की है। जिसके साथ उन्होंने लिखा कि, ‘माँ बात सिर्फ इतनी सी हैं। माँ तू है तो मैं हूं हम हैं! भगवान आपको हर खुशी दे! तुम अनंत हो, कैसे व्यक्त करूँ तुम्हें मैं शब्दों में। तुम मेरा आस्तित्व हो, तुम समा नहीं सतकी शब्दों-अर्थों में॥ आई लव यू माँ। हैप्पी मदर्स डे माँ’।एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने अपने इंस्टाग्राम पर माँ के साथ बेहद ही क्यूट फोटो शेयर की है

एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने अपने इंस्टाग्राम पर माँ के साथ बेहद ही क्यूट फोटो शेयर की है। तस्वीर को शेयर करने के साथ-साथ उन्होंने लिखा कि ‘मैं कह सकती हूं कि मैं आपके बिना कुछ नहीं हूं मम्मा’।एक्ट्रेस यामिनी सिंह ने अपनी माँ के साथ पहाड़ी स्टाइल में फोटो शेयर की है

एक्ट्रेस यामिनी सिंह ने अपनी माँ के साथ पहाड़ी स्टाइल में फोटो शेयर की है। जिसमें वो और उनकी माँ दोनों ही बेहद खूबसूरत लग रही है। तस्वीर को शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा कि, ‘मेरी जिद्द, मेरी जान, मेरा जहान, मेरा रब, मेरा सब हो तुम। अम्मा तुम नहीं तो सच में कुछ नहीं। बस मेरे साथ रहना। हमेशा, हमेशा, आई लव यू माँ। हैप्पी मदर्स डे मेरी बुलबुल’।पवन सिंह

भोजपुरी एक्ट्रेस नें अपने इंस्टाग्राम पर अपनी माँ के साथ एक बेहद खूबसूरत रील शेयर की है। रील में माँ और बेटी दोनों ने सेम कलर का सूट पहन रखा है। दोनों ही बेहद क्यूट लर रही है। रील को शेयर करने के साथ नेहा ने लिखा कि, ‘मेरी प्यारी बेटी की गर्वित माँ’।भोजपुरी के ऐक्शन स्टार एक्टर प्रदीप पांडे चिंटू ने भी अपनी माँ के साथ फोटो शेयर की है

भोजपुरी एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि एक्टर भी सोशल मीडिया पर अपनी माँ के साथ तस्वीर शेयर कर रहे है। भोजपुरी के ऐक्शन स्टार एक्टर प्रदीप पांडे चिंटू ने भी अपनी माँ के साथ फोटो शेयर की है। साथ ही उन्होंने लिखा कि, ‘मैं उनके लिए क्या लिंखूं, जिन्होंने मुझे लिखा है। मेरे लिए ‘ओम’ से भी बड़ा शब्द ‘माँ’ है। मेरी जीती जागती भगवान मेरी माँ है। लव यू मम्मी। हैप्पी मदर्स डे’।अक्षरा सिंह की माँ नीलिमा सिंह भोजपुरी फिल्मों में शानदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं

अक्षरा सिंह की माँ नीलिमा सिंह भोजपुरी फिल्मों में शानदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं। वो अधिकतर नेगेटिव किरदार ही निभाती हैं लेकिन फिर भी उनकी लोकप्रियता काफी ज्यादा है।

पूरा पढ़े

Related Articles

Back to top button