राखी सावंत हुईं ‘प्रेग्नेंट’! फ्लॉन्ट किया ‘बेबी बंप’, बोलीं-बाहुबली आने वाला है

दोस्तों राखी सावंत को लोग यूं ही नहीं ड्रामा क्वीन कहते हैं, वो जहां भी जाती हैं एक अलग सा माहौल क्रिएट कर देती हैं, जिससे लोगों का जमकर एंटरटेनमेंट होता है. ऐसे में राखी जो भी करती हैं उसकी फोटो और वीडियो वायरल होना तो लाजिमी है. इसी बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया, जिसे देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.

दरअसल वीडियो में राखी सावंत को फेक बेबी बंप के साथ देखा जा रहा है. मजेदार बात तो ये है कि राखी सावंत ने इस बेबी बंप को दो गुब्बारों के संग क्रिएट किया है. वीडियो में राखी सावंत फेक बेबी बंप के संग जिम आउटफिट पहने हुए नजर आ रही हैं, इस दौरान ड्रामा क्वीन संग उनका एक दोस्त भी नजर आ रहा है.
एक बार फिर से राखी सावंत लोगों को हंसाने में कामयाब साबित हुईं, जिम के बाहर मौजूद लोग राखी संग मस्ती करते दिखे. इसी बीच राखी बोली- मुझे गॉड और पैगंबर ने कहा है कि मैं एक मसीहा को जन्म देने वाली हूं,

जो पाप करने वालों को सबक सिखाएगा. राखी लोगों के संग मस्ती -मजाक करती हैं इसी बीच उनका फ्रेंड गुब्बारे को फोड़ देता है. वीडियो में राखी सावंत को फैंस संग फोटोज क्लिक करवाते भी देख सकते हैं.
बता दें राखी सावंत का इससे पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो और वायरल हुआ था, उस वीडियो में एक्ट्रेस उन्हें सड़क के कूड़े को साफ करते हुए देखा गया था. दरअसल राखी सड़क पर फैले कूड़े को देख फावड़ा लाती हैं और उसे साफ करती हैं.

राखी का ये अंदाज देख वहां पैपराजी इकट्ठे हो जाते हैं, और कहते हैं इलेक्शन आएगा. राखी इस बात के जवाब में कहती हैं कि ऐसा इलेक्शन गया भाड़ में, किसी भी पार्टी पर मैं बिल्कुल विश्वास नहीं करती हूं.