दुनिया के सबसे लंबे कुत्ते ने दुनिया को कहाँ अलविदा, रो पड़े मालिक और मालकिन
दुनिया का सबसे लंबा कुत्ता (World Tallest Dog) फ्रेडी (Freddy) अब इस दुनिया में नहीं रहा. फ्रेडी का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness World Records) में दर्जा था. फ्रेडी ग्रेट डैन (Great Dane) नस्ल का कुत्ता था, जिसकी पिछले पैरों पर खड़े होने पर लंबाई 7 फीट 5 इंच हो जाती थी.
फ्रेडी की मौते से दुखी है उसकी मालकिन क्लैरी स्टोनमैन
ब्रिटेन (Britain) की पूर्व फैशन मॉडल क्लैरी स्टोनमैन (Claire Stoneman) ने फ्रेडी को बहुत ही प्यार से पाला था. फ्रेडी की उम्र साढ़े आठ साल थी. फ्रेडी की मालकिन क्लैरी स्टोनमैन ने कहा कि वह मेरी जिंदगी और खुशी था. फ्रेडी मेरा हॉर्ट डैन था. वह पूरी दुनिया को प्यार करता था. वह दुनिया का सबसे लंबा डॉग ही नहीं दिल का भी बड़ा था.
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के एडिटर-इन-चीफ का आया बयान
फ्रेडी की मौत पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के एडिटर इन चीफ Craig Glenday का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा कि ‘मैं अभी भी विस्वास नहीं कर पा रहा हूं कि फ्रेडी हम सबसे साथ नहीं रहा. फ्रेडी की वजह से हर किसी के चेहरे पर मुस्कान रही. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्डस में फ्रेडी को हमेशा याद किया जाएगा.’
इतनी थी फ्रेडी की डाइट
इस कुत्ते की मालकिन क्लैरी ने बताया कि फ्रेडी के 1 हफ्ते के खाने पर करीब 1 लाख रुपये खर्च होते थे, जो क्लैरी के पूरे घर के सालाना राशन के खर्च से कई गुना ज्यादा है. फ्रेडी खाने में भुने हुआ चिकन और पीनट बटर के साथ टोस्ट खाना पसंद करता था.
फ्रेडी ने फाड़ दिए थे 23 सोफे
क्लैरी ने बताया कि फ्रेडी को जमीन पर बैठना या लेटना बिल्कुल भी पसंद नहीं था. यही वजह है कि उसने 23 से ज्यादा सोफे फाड़ दिए थे. फ्रेडी को बेड और सोफे पर सोना पसंद था. उन्होंने आगे कहा कि मैं और फ्रेडी मां और बच्चे की तरह एक साथ लिपट कर सोते थे.