सचिन तेंदुलकर की शादी कि खूबसूरत तस्वीरे
सचिन तेंदुलकर और अंजलि ने शादी के 22 साल पूरे कर लिए हैं. सचिन की मैरेज एनिवर्सरी 24 मई को है. इस मौके पर हम बताने जा रहे हैं सचिन की जिंदगी की कुछ खास बातें…
सचिन ने अपने से बड़ी उम्र की लड़की से शादी की. उनकी पत्नी अंजलि उम्र में उनसे 6 साल बड़ी हैं. दोनों ने साल 1995 में शादी की थी.
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नाम सुनते ही जहन में जो पहली चीज आती है वो क्रिकेट है. लेकिन जितना शानदार सचिन का क्रिकेटिंग करियर है उतनी ही उनकी लवस्टोरी भी.
सचिन और अंजली के बीच ‘लव एट फर्स्ट साइट’ हुआ. दोनों ने एकदूसरे को पहली बार मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर देखा था.
1990 में सचिन अपने पहले क्रिकेटिंग टूर से लौट रहे थे और अंजली अपनी मां को रिसीव करने आई थीं. इसके बाद सचिन और अंजली एक कॉमन फ्रेंड के घर पर मिले.
दोनों ने पांच साल डेट की. अंजली सचिन से 6 साल बड़ी हैं और पेशे से डॉक्टर थीं. सचिन के लिए क्रिकेट जुनून है तो अंजली को क्रिकेट का C भी नहीं पता था.
सचिन से मिलने के बाद उन्होंने क्रिकेट के बारे में पढ़ना शुरू किया. 1995 में दोनों ने शादी कर ली और उसके बाद से ही साथ हैं.
कहा जाता है कि अंजली ने परिवार के लिए अपना करियर छोड़ा. सचिन ने जब इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था तो उन्होंने अपनी फेयरवेल स्पीच में कहा था- ‘जब मैं अंजलि से पहली बार मिला, वह जिंदगी का एक खुशनुमा पल था.’
सचिन ने कहा- हमारी शादी होने के बाद वे हमेशा मेरे साथ खड़ी रहीं. डॉक्टर होने के नाते उनके सामने बहुत अच्छा करियर था, लेकिन जब हमने परिवार बढ़ाने के बारे में सोचा तो उन्होंने अपने करियर को त्याग दिया और मुझे कहा कि आप खेलना जारी रखो. मेरे साथ रहने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.
सचिन कहते हैं कि अंजलि उनकी जिंदगी की बेस्ट पार्टनर है. सचिन का जन्म 24 अप्रैल 1973 को हुआ था. सचिन तेंदुलकर के नाम वन डे क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने का रिकार्ड दर्ज है. उनके नाम सर्वाधिक 18426 रन हैं, जिसमें उनके सबसे ज्यादा 49 शतक और 96 अर्द्धशतक शामिल हैं.