सतीश कौशिक के नि’धन से टूटा सलमान खान का दिल, इन सेलेब्स की आंखें भी हुईं नम

हिंदी सिनेमा के लिए 9 मार्च यानी आज की तारीख बेहद बुरी खबर लेकर आई है. इंडिस्ट्री के दिग्गज फिल्म कलाकार सतीश कौशिक (Satish Kaushik) का आज निधन हो गया है. सतीश कौशिक के आस्मिक निधन की खबर सुनकर हर कोई हैरान और हताश है.

इस बीच बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स भी सतीश कौशिक के देहांत पर शोक जता रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड के मेगा सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने भी सतीश कौशिक को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी है. 

सतीश कौशिक के निधन पर सलमान खान ने जताया शोक

2000 के दशक में सलमान खान के डूबते करियर को सतीश कौशिक ने ही फिल्म तेरे नाम के जरिए बचाया था. ऑफ स्क्रीन भी सलमान खान और सतीश कौशिक की दोस्ती काफी शानदार रही.

ऐसे में सतीश कौशिक के निधन पर सलमान की ओर से रिएक्शन आना तो बनता है. सलमान खान ने सतीश कौशिक के देहांत पर अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा है कि- हमेशा प्यार किया और उसका सम्मान किया, हमेशा उस आदमी को इसलिए याद रखेंगे जो वो था, उनकी आत्मा को शांति मिले और परिवार और प्रियजनों को शक्ति मिले. RIP सतीश जी.’ इस तरह से सलमान खान ने सतीश कौशिक के निधन पर शोक जताया है. 

इन सेलेब्स ने भी सतीश कौशिक को किया याद

सलमान खान (Salman Khan) के अलावा उनके भाई और एक्टर अरबाज खान (Arbaaz Khan) ने भी सतीश कौशिक के निधन पर इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि- RIP सतीश जी आपको हमेशा याद करेंगे.

अरबाज के साथ-साथ बी टाउन सुपरस्टार आलिया भट्ट, अक्षय कुमार, अनुपम खेर, राज कुमार राव, अली फजल जैसे तमाम फिल्म कालाकारों ने सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि दी है. मालूम हो कि आज शाम 5 बजे मुंबई के वर्सोवा में सतीश कौशिक (Satish Kaushik) का अंतिम संस्कार किया जाना है. सतीश के निधन से हिंदी सिनेमा को भारी नुकसान हुआ है. 

पूरा पढ़े

Related Articles

Back to top button