एसिड से ज’ली हुई लड़की का इस युवक ने थामा हाथ, मीडिया में हुई वाहवाही

एक एसिड अ’टैक सर्वाइवर का शरीर लगभग 80 प्रतिशत तक झुलस गया था. इलाज के दौरान एक लड़के को उनसे प्यार हुआ और दोनों ने शादी भी कर ली. इन दोनों की लव-स्टोरी आज के समय में एक जीता-जागता उदाहरण है, जो बताती है कि प्रेम तन से नहीं मन से होता है. दोनों के प्यार की शुरुआत कैसे हुई, इस बारे में आर्टिकल में जानेंगे.

इंसान के जीवन में कुछ घट’ना-दुर्घ’टनाएं ऐसी होती हैं, जो उसे अंदर तक तोड़ कर रख देती हैं. ऐसा ही कुछ हुआ 16 साल की एक लड़की के साथ. 4 मई 2009 को जब यह लड़की अपने सपनों को पूरा करने के लिए कॉलेज में पूरा मन लगाकर पढ़ाई कर रही थी, उस समय कॉलेज से लौटते वक्त लड़के ने उस पर एसिड फेंक दिया था.

एसिड अ’टैक से लड़की का चेहरा पूरी तरह झुलस गया था और आंखों की रोशनी भी चली गई थी. उसके शरीर के साथ मन पर लगे घाव को तो मिटाया नहीं जा सकता और न ही कोई महसूस कर सकता है. लेकिन लगभग 10 साल बाद उनकी लाइफ में कुछ ऐसा हुआ, जब उसने अपने अंदर हिम्मत पैदा की और फिर से कुछ स देखना शुरू किए.

दरअसल, 14 फरवरी 2018 यानी वैलेंटाइन डे पर उसी एसिड अ’टैक सर्वाइवर लड़की ने अपने ब्वॉयफ्रेंड से सगाई की और 1 मार्च 2021 को दोनों शादी के बंधन में भी बंध गए. इन एसिड अटैक सर्वाइवर का नाम प्रमोदिनी राउल है और उनके पति का नाम सरोज साहू है.

ओडिशा के जगतसिंहपुर की रहने वाली प्रमोदिनी राउल को अब ‘रानी’ नाम से भी जाना जाता 2009 में एसिड अटैक के बाद उनका शरीर 80 प्रतिशत तक झुलस गया था और वे आंखों से बिल्कुल नहीं देख पाती थीं.

रानी प्रमोदिनी ने बताती हैं, 9 महीने तक इलाज चलने के बाद पैसे की कमी के कारण उनकी फैमिली उन्हें घर ले आई थी और वे 5 साल तक बेड पर रहीं. फिर लगभग 5 साल बाद यानी 2014 में उन्हें एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट किया गया. कुछ समय बाद एक नर्स एक लड़के को वहां लेकर आईं, जिनका नाम सरोज स था, जो कि मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव थे.

पूरा पढ़े

Related Articles

Back to top button