ED की कार्रवाई से CM भूपेश हुए दुखी, बोले – भाजपाइयों को रात के सपने में भी पैसे दिखते हैं

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कांग्रेस समर्थित अखबार नेशनल हेराल्ड के दफ्तर में ईडी की छापामार कार्रवाई पर मोदी सरकार, ईडी और भाजपा पर फिर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार लगातार हमारी पार्टी और हमारे नेताओं को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से कई दिनों की पूछताछ के बाद ईडी ने अब नेशनल हेराल्ड दफ्तर में छापा मारा गया है। उन्होंने मीडिया कर्मियों से कहा कि आज नेशनल हेराल्ड की बारी है और कल आप लोगों के मीडिया हाउस में भी छापा पड़ेगा।

सोनिया गांधी और राहुल गांधी से लंबी पूछताछ के बाद ईडी ने यह नया ऐक्शन लिया है। प्रवर्तन निदेशालय की टीमें नेशनल हेराल्ड के दफ्तर समेत 12 अलग-अलग जगहों पर आज छापेमारी कर रही है। 21 और 26 जुलाई को ही सोनिया गांधी से ईडी ने पूछताछ की थी। उससे पहले राहुल गांधी से भी लगातार कई दिनों तक ईडी की ओर से नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ की गई थी। अब एजेंसी की ओर से यह नया ऐक्शन लिया गया है।

भारतीय जनता पार्टी सिर्फ षड़यंत्र करती है

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा द्वारा षड़यंत्र किया जा रहा है। यूपीए की सरकार के दौरान कोल स्केम, टू जी स्केम यह बताया गया और रिजल्ट जीरो रहा। भारतीय जनता पार्टी सिर्फ षड़यंत्र करती रहती है। कांग्रेस और कांग्रेस के नेताओं को बदनाम किया जाए, इसलिए सरकारी एजेंसियों ईडी, आईटी व सीबीआई का उपयोग कर रही है। राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति के लिए ईडी-आईटी का उपयोग किया जा रहा है। केंद्रीय मंत्रियों के छत्तीसगढ़ दौरे पर उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेता आ रहे हैं यह अच्छी बात है, लेकिन कुछ देकर जाएं। राजनीतिक बयानबाजी करके जाते हैं, यह गलत बात है।

भाजपाइयों को रात के सपने में दिखते हैं पैसे

छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारियों की तबादला नीति पर प्रतिबंध हटाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा पैसा कमाए जाने के आरोप लगाए जाने पर पलटवार करते हुए सीएम भूपेश ने कहा कि 15 साल तक वो क्या यही करते थे? ट्रांसफर पैसा कमाने का जरिया है या व्यवस्था सुधारने की जरिया है। बघेल ने तंज कसते हुए कहा कि रात के समय सपने में इनको पैसा ही दिखाई देता है। अपनी सरकार में ये लोग जो करते थे, वही बता रहे हैं।

पूरा पढ़े

Related Articles

Back to top button